villagers have to carry the water from 15 km-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:40 pm
Location
Advertisement

15 किलोमीटर दूर से ढोकर लाना पड़ रहा पानी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 दिसम्बर 2016 4:10 PM (IST)
15 किलोमीटर दूर से ढोकर लाना पड़ रहा पानी
चम्बा (शिव शर्मा)। चम्बा की ग्राम पंचायत सुंगल व सुडी के गांवों में पेयजल की घोर किल्लत के कारण लोगों को भारी परेशानियों की सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को इन दिनों पीने का पानी 15 किलोमीटर दूर से ढोकर लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां के लिए पेयजल की पाइप लाइन 35 वर्ष पहले बिछाई गयी थी, जो अब बहुत पुरानी होकर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे पानी गांवों तक पहुंच ही नहीं पा रहा है।
ग्रामीणों- संजय कुमार, प्रवीण कुमार, नरेश कुमार, भगत राम, प्यार सिंह, राजिंद्र, दीपू,चंद राम आदि ने मीडिया को बताया कि गांव में अब वैसे भी पानी के कनेक्शन लगातार बढ़ने लगे हैं, जिस कारण छोटी पाईप लाइन से पूरे गावों में पेयजल की पूर्ति संभव भी नहीं है। उन्होंने बताया कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ विभाग से कई बार पाइपों को बदलने की गुहार लगाई जा चुकी है, परन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों में विभाग के प्रति गहरा रोष है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पुरानी पाइपों को तुरंत बदला जाए ताकि पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement