Villagers demonstrated at the Collectorate demanding the arrest of the accused in the Vishnu Prajapat murder case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 5:56 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

विष्णु प्रजापत हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

khaskhabar.com: शनिवार, 20 जुलाई 2024 4:01 PM (IST)
विष्णु प्रजापत हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
सवाई माधोपुर। जिले के बहरावंडा कलां थाना क्षेत्र के मोरोज गांव में करीब एक माह पूर्व हुए विष्णु प्रजापत हत्याकाण्ड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज सैंकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुँचे। जहाँ ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और विष्णु हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इससे पहले ग्रामीण बजरिया स्थित महावीर पार्क में एकत्रित हुए और रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे। जहाँ कलेक्ट्रेट के समक्ष पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और फिर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। प्रजापत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापत ने बताया कि मोरोज गांव में करीब एक माह पुर्व एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसे लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपियों के खिलाफ बहरावंडा कला थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। जिसे लेकर आरोपियों ने नाबालिग के चाचा की बहरेमी से हत्या कर दी।
हत्या की घटना को एक माह से भी अधिक का समय हो गया और आरोपी अभी भी खुले घूम रहे है। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर रही है, ऐसे में आरोपियों द्वारा पीड़ित पक्ष को बार बार धमकियां दी जा रही है। जिससे पीड़ित पक्ष डरा हुआ है। इसी के चलते ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement