Vij felicitated boxer Harnoor Kaur who won bronze medal in Khelo India Boxing event-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 10:26 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

खेलो इंडिया बाक्सिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली मुक्केबाज हरनूर कौर को विज ने किया सम्मानित

khaskhabar.com: शनिवार, 17 मई 2025 4:23 PM (IST)
खेलो इंडिया बाक्सिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली मुक्केबाज हरनूर कौर को विज ने किया सम्मानित
अम्बाला। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 में बाक्सिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली अम्बाला छावनी के शाहपुर की महिला मुक्केबाज हरनूर कौर को पदक पहनाते हुए उसे सम्मानित किया। विज ने हरनूर कौर से बातचीत की और उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में कई सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसके अलावा अम्बाला छावनी में भी खेलों का ढांचा सुदृढ़ किया गया है जिससे अम्बाला छावनी के खिलाड़ी अब विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस अवसर पर हरनूर के माता-पिता भी मौजूद रहे जिन्हें मंत्री अनिल विज ने शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि मुक्केबाज हरनूर कौर ने गत दिनों पटना में संपन्न हुई खेलों इंडिया यूथ गेम्स में बाक्सिंग स्पर्धा में 65 किलोवर्ग में कांस्य पदक जीता था।
परिवहन मंत्री अनिल विज के आवास पर आज पहुंचे हरियाणा टैक्सी आपरेटरों ने उनका धन्यवाद जताया। टैक्सी आपरेटरों ने खुशी जताते हुए कहा कि परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रयासों से हरियाणा में वाहनों के ‘ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट’ की वैधता अवधि नौ साल से बढ़ाकर 12 साल तक कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से हरियाणा के हजारों टैक्सी चालकों को लाभ मिला है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही टैक्सी आपरेटरों ने अपनी मांग परिवहन मंत्री के समक्ष रखी थी जिनपर मंत्री अनिल विज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टैक्सी आपरेटरों को राहत दी।
वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। घसीटपुर निवासी विवाहिता के परिजनों ने शिकायत दी कि उसका पति विवाहिता से झगड़ा करता है तथा उसने विवाहित को घर से निकाल दिया है। जींद में मामले की शिकायत की गई मगर पुलिस ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की। मंत्री अनिल विज ने इसपर पुलिस को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।
दलीपगढ़ निवासी व्यक्ति ने क्षेत्र में गली का लेवल सही कराने की शिकायत दी जिस पर मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद ईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। बब्याल निवासी लोगों ने क्षेत्र में नालियों की मरम्मत कराने की शिकायत दी। इसी प्रकार बोह में नाली और गली की मरम्मत कराने, कच्चा बाजार निवासी महिला ने मीटर रिडिंग ठीक कराने एवं अन्य शिकायतें आई जिनपर मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement