Vicious criminals arrested in hapur -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 4:30 pm
Location
Advertisement

शातिर अपराधी गिरफ्तार,आधा दर्जन लूट और हत्या के मामले थे दर्ज

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 1:51 PM (IST)
शातिर अपराधी गिरफ्तार,आधा दर्जन लूट और हत्या के मामले थे दर्ज
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुख़बिर की सूचना के आधार पर अपने गैंग के साथ मिलकर लूट के बाद मर्डर करने वाले के शातिर बदमाश सोनू को गिरफ्तार किया है। जिसके पास के एक लूट का ट्रैक्टर भी बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाश पर करीब आधा दर्जन लूट और हत्या में शामिल होने के आपराधिक मुकदमे दर्ज है। बता दें कि 7 अक्टूबर को बदमाश सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरियाणा के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर सतीश की लूट के इरादे से गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। वहीं एएसपी राममोहन सिंह ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।

हापुड़ देहात थाना पुलिस की गिरफ्त में खड़ा ये मासूम का युवक सोनू दिखने में जितना सीधा लग रहा है। दरअसल उतना है नहीं , क्योंकि ये बड़े ही शातिर किस्म का बदमाश है जो अपने साथियों के साथ मिलकर हाइवे पर कैंटर ,ट्रक,ट्रैक्टर और अन्य सामानों की लूट किया करता था और अधिकांश लूट के बाद मर्डर की घटना को अंजाम दिया करता था। बताया जा रहा है की बदमाश सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई लूट और मर्डर की घटनाओं को अंजाम दिया था और बड़े आराम से फरार हो जाया करता था। हाल में ही बदमाश सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर देहात थाना क्षेत्र के सलाई कट पर 07 अक्टूबर को हरियाणा के रहने वाले ट्रक ड्राइवर सतीश की लूट के इरादे से गोली मरकर हत्या की थी। और बदमाश ने 11 अक्टूबर को किठौर रोड पर अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर लूटने के बाद मर्डर की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद ये फरार हो गया था। पुलिस ने आज मुखबिर की सुचना के आधार पर बदमाश सोनू को अपनी गिरफ्त में ले लिया और कई घटनाओं का खुलासा कर दिया। लेकिन पुलिस ने अभी एक बदमाश को ही गिरफ्तार किया है जिसमें इनका सरगना अभी भी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी की बात कह रह है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement