Vice Chancellor of HPPU did Pharmacy Research Center Interview-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:59 am
Location
Advertisement

एच पी टी यू के वाईस चांसलर ने किया फार्मेसी शोध सेंटर का उद्धघाटन

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 मार्च 2019 9:49 PM (IST)
एच पी टी यू के वाईस चांसलर ने किया फार्मेसी शोध सेंटर का उद्धघाटन
ज्वालामुखी। लॉरेट फार्मेसी संस्थान ने मंगलवार को वार्षिकोत्सव मनाया। वार्षिकोत्सव समारोह की अध्यक्षता मुख्या अतिथि हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. एस पी बंसल, डीन हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी डॉ. कुलभूषण चंदेल तथा चेयरमैन लॉरेट एजुकेशन सोसाइटी डॉ. शिव राज ने कीI इसके साथ ही मुख्या अतिथि डॉ. एस पी बंसल जी ने फार्मेसी में डॉक्टरेट के लिए संसथान में रिसर्च सेंटर का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर लॉरेट फार्मेसी संसथान के प्रबंध निर्देशक डॉ. रण सिंह तथा लॉरेट फार्मेसी संस्थान के प्राचार्य डॉ. ऍम एस अशावत ने भी अपने विचार से संसथान की वार्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और साथ ही लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ राजेश वालिआ ने अपने विचार रखेI वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नाटक रूपांतरण प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में जी पेट क्वालिफाइड, मेधावी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरुस्कृत किया और मेधावी छात्रों को संसथान की तरफ से स्कोलरशिप प्रदान की गयी | उन्होंने अपने विचारों से सभी छात्र एवं छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर लॉरेट फार्मेसी संस्थान के प्राचार्य डॉ. ऍम एस अशावत, उप प्राचार्य डॉ. विनय पंडित, प्रोफेसर सीपीएस वर्मा, डॉ. मनीष सिन्हा, सहायक प्रोफेसर देव राज शर्मा, तरुण कुमार, अंकज कौंडल, शिव कुमार, प्रवीण कुमार, रीनू राणा, अर्चना, उपासना तथा फार्मेसी संसथान के सभी स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement