VHP, Bajrang Dal demand impartial probe into burning bodies of 2 Muslim youths-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:09 pm
Location
Advertisement

विहिप, बजरंग दल ने 2 मुस्लिम युवकों के जले हुए शव मिलने के मामले में 'निष्पक्ष जांच' की मांग की

khaskhabar.com : रविवार, 19 फ़रवरी 2023 06:06 AM (IST)
विहिप, बजरंग दल ने 2 मुस्लिम युवकों के जले हुए शव मिलने के मामले में 'निष्पक्ष जांच' की मांग की
गुरुग्राम, । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने शनिवार को गुरुग्राम जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों की मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई, जिनके शव हरियाणा के भिवानी जिले में एक कार में पाए गए थे। ज्ञापन को नायब तहसीलदार सुशील कुमार ने स्वीकार किया। वकील कुलभूषण भारद्वाज ने कहा- हम मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। प्राथमिकी में जिन लोगों के नाम हैं, वे बजरंग दल से जुड़े हैं, लेकिन वे अपराध में शामिल थे या नहीं, यह अभी पता नहीं चल पाया है। हम इस घटना की भी निंदा करते हैं, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

राजस्थान पुलिस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए मामले में बजरंग दल का नाम घसीटा जा रहा है। वीएचपी के सदस्य देवेंद्र सिंह ने कहा- मामले की 'निष्पक्ष जांच' के बाद आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए।' मामले में राज्य की दो पुलिस शामिल हैं, इसलिए मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए। जांच पूरी होने तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement