Advertisement
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश : 6 गिरफ्तार, 13 मोटरसाइकिल बरामद

झालावाड़। भवानी मंडी थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। थाना पुलिस के 12 पुलिस अधिकारी व जवानों की टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर साइबर तकनीकी सहायता से गैंग के 6 सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार कर चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि भवानीमंडी कस्बे में घटित वाहन चोरियों की घटनाओं की रोकथाम और खुलासा हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं सीओ किशोर सिंह चौहान के सुपरविजन तथा थानाधिकारी रामनारायण के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा वाहन चोरी घटनास्थल के आसपास लगे करीब 50 सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उनका विश्लेषण किया गया, संदिग्धों पर निगरानी रखी गई।
आसूचना एवं तकनीकी सहायता से इन घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने थाना मिश्रौली निवासी वाहन चोर बालू लाल मेघवाल पुत्र भवानी राम (32), थाना सदर निवासी सत्यनारायण मेघवाल पुत्र रामलाल (28), विक्रम सिंह नागर पुत्र रामलाल (22), राहुल नागर पुत्र भवानी राम (24) एवं राकेश जाट पुत्र कारुलाल (21) तथा थाना सुनेल निवासी खुशाल सिंह पुत्र तंवर सिंह (20) को गिरफ्तार कर इनके पास से चुराई गई 13 मोटरसाइकिलें बरामद की है।
गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों से पुलिस की टीम गहनता से अनुसंधान कर रही है। जिनसे पूछताछ में वाहन चोरी की अन्य वारदातों के खुलासा होने की पूरी संभावना है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि भवानीमंडी कस्बे में घटित वाहन चोरियों की घटनाओं की रोकथाम और खुलासा हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं सीओ किशोर सिंह चौहान के सुपरविजन तथा थानाधिकारी रामनारायण के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा वाहन चोरी घटनास्थल के आसपास लगे करीब 50 सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उनका विश्लेषण किया गया, संदिग्धों पर निगरानी रखी गई।
आसूचना एवं तकनीकी सहायता से इन घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने थाना मिश्रौली निवासी वाहन चोर बालू लाल मेघवाल पुत्र भवानी राम (32), थाना सदर निवासी सत्यनारायण मेघवाल पुत्र रामलाल (28), विक्रम सिंह नागर पुत्र रामलाल (22), राहुल नागर पुत्र भवानी राम (24) एवं राकेश जाट पुत्र कारुलाल (21) तथा थाना सुनेल निवासी खुशाल सिंह पुत्र तंवर सिंह (20) को गिरफ्तार कर इनके पास से चुराई गई 13 मोटरसाइकिलें बरामद की है।
गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों से पुलिस की टीम गहनता से अनुसंधान कर रही है। जिनसे पूछताछ में वाहन चोरी की अन्य वारदातों के खुलासा होने की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
झालावाड़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
