Vasundhara Raje rides the scooty that was distributed under the scheme started by her-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 22, 2023 8:15 am
Location
Advertisement

वसुन्धरा राजे ने की उस स्कूटी की सवारी जो उनके द्वारा शुरू की गई योजना में वितरित की थी

khaskhabar.com : सोमवार, 06 फ़रवरी 2023 4:35 PM (IST)
वसुन्धरा राजे ने की उस स्कूटी की सवारी जो उनके द्वारा शुरू की गई योजना में वितरित की थी
सागवाड़ा/डूंगरपुर। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे उस स्कूटी योजना में मिली स्कूटी की सवारी बनी, जिसे उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में शुरू किया था।
डूंगरपुर ज़िले के चितरी गाँव में स्कूटी योजना से लाभान्वित बालिका अर्पिता पाटीदार, मधु दमामी और चंदा डोडियार पूर्व सीएम से मिली। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान में स्कूटी योजना शुरू करने के लिए राजे का आभार व्यक्त किया।
साथ ही बालिका अर्पिता ने राजे से आग्रह किया कि वे उक्त योजना में मिली उसकी स्कूटी पर बैठ कर सफ़र करें तो राजे ने बालिका का मान रखने के लिए चितरी गाँव में जहाँ वे रुकी हुई थी, वहाँ से अपनी गाड़ी तक का सफ़र उन्होंने स्कूटी पर बैठ कर तय किया।
इसके बाद राजे उदयपुर के लिए रवाना हुई। रास्ते में उनका कई जगह ज़ोरदार स्वागत हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement