various organizations took out the त्-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 4:49 pm
Location
Advertisement

मजूदर दिवस पर विभिन्न संगठनों ने शहर मार्च निकाला

khaskhabar.com : सोमवार, 01 मई 2017 8:38 PM (IST)
मजूदर दिवस पर विभिन्न संगठनों ने शहर मार्च निकाला
बठिंडा। मई दिवस पर आज यहां विभिन्न संगठनों ने शहर मार्च निकाला। मई दिवस मनाने के लिये सैंकड़े की संख्या में विभिन्न संगठनों के सदस्य यहां टीचर्ज होम में एकत्रित हुये। इनमें बीकेयू एकता (उगराहां),डीटीएफ, पंजाब खेत मजूदर यूनियन, नौजवान भारत सभा, एसएसरमसा अध्यापक यूनियन, एसटीआर,ईजीएस अध्यापक यूनियन, पंजाब स्टूडैंट यूनियन यााहीद रंधावा, ईटीटी टीचर यूनियन, थर्मल प्लांट कंट्रेक्टर वर्कर यूनियन, पेंडू जल सप्लाई कंट्रेक्टर वर्कर यूनियन, शहीद भगत सिंह स्टूडैंट आग्रेनाईजेशन केन्द्रीय युनिवर्सिटी घुद्दा के सदस्यों ने भाग लिया।

टीचर्ज होम में आयोजित कार्यक्रम में पहले शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। इसके बाद जनसभा में विभिन्न संगठनों के नेताओं रेशम सिंह, शिंगारा सिंह मान, संदीप खान, संदीप सिंह, जगसीर सिंह सहोता, सुखपाल सिंह ख्यालीवाला व अन्य ने सम्बोधित किया।

इन नेताओं ने कहा कि मई 1886 में जिन अधिकारों की खातिर सामाज्यवादी नीतियोंं के विरूद्ध मजदूरों ने कुर्बानी दी थी आज फिर वहीं सामाज्यवादी नीतियां समय-समय की सरकारें अपना रही हैं। ससे बेराजगारी बढ़ रही है, ठेकेदारी प्रणाली अपनाई जा रही है व निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज फिर मजदूरों-कर्मचारियों के लिये संघर्ष का समय आ गया है।

बाबा फरीद ग्रुप में भी आयोजन

बाबा फरीद ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंन्ज में भी मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के उप-निदेशनक अकादमिक डा. प्रदीप कौड़ा, उप निदेशक बी डी शर्मा, हरपाल सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्यों व छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन अधिकारयों ने कहाकि मजदूरों व कर्मचारियों को 8 घंटे काम करने का अधिकार दिलवाने व उनका शोषण बंद करवाने के लिये बड़ी कुर्बानियां मजदूरों को देनी पड़ी थीं। संस्थान के चेयरमैन डा. गुरमीत सिंह धालीवाल ने कहाकि संस्था द्वारा जर्दा चार कर्मचारियों को पहल दी जाती है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement