Uttar Pradesh: Two girls recovered safely in Bareilly, police searching for one-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 18, 2025 6:24 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

उत्तर प्रदेश : बरेली में दो लड़कियां सकुशल बरामद, एक की पुलिस कर रही तलाश

khaskhabar.com: शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 3:47 PM (IST)
उत्तर प्रदेश : बरेली में दो लड़कियां सकुशल बरामद, एक की पुलिस कर रही तलाश
बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन गुमशदा बच्चियों का मामला सामने आया है जहां पुलिस ने दो की तलाश कर ली है। ये तीनों बहनें हैं, जो गुरुवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं और उसके बाद लौटकर नहीं आईं। काफी ढूंढने के बाद उनके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर दो बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया है। एक अभी नहीं मिली, जिसकी तलाश जारी है।

एसपी साउथ बरेली की अंशिका वर्मा ने बताया कि थाना अलीगंज में वादी द्वारा एक सूचना दी गई कि उनकी तीन बेटियां, जिनकी उम्र क्रमशः 10, 13 और 16 वर्ष है, वह तीनों अपने स्कूल परीक्षाफल लेने के पश्चात गायब हो गई हैं। घर नहीं पहुंची हैं। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर छह टीमों का गठन किया गया है। यह संकेत मिला था कि तीनों ने लखनऊ का रुख किया है। इसमें कई टीमें संयुक्त रूप से काम कर रही थीं। आज सफलतापूर्वक दो बालिकाओं को रिकवर कर लिया गया है। तीसरी बच्ची को ढूंढा जा रहा है। इसमें विधिक कार्यवाही जारी है।


परिजनों ने बताया कि हर रोज की तरह यह लड़कियां स्कूल के लिए निकली थीं। लेकिन जब वह वापस नहीं आईं तो परिवार वालों ने चिंता जताई। आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। देर शाम तक जब बच्चियों का कोई पता नहीं चला, तो परिवार ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने टीमों का गठन करके दो बच्चियों को ढूंढ निकाला है। तीसरी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं।


पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है और तीनों बच्चियों के कपड़े और हुलिए की जानकारी भी सार्वजनिक कर दी है, ताकि उनकी पहचान में आसानी हो सके। पुलिस की टीमें बच्चियों की तलाश में जुटी रही। स्कूल और घर के बीच पड़ने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की गई। गांव और आस-पास के इलाकों में भी छानबीन की गई।


पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इन बच्चियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो विभिन्न नंबरों पर जानकारी दें। काफी अभियान चलाने के बाद दो बच्चियों को पुलिस ने सकुशल ढूंढ लिया है। अभी एक बच्ची लापता है, उसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।


--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement