Uttar Pradesh: Ravana Dahan Banned in Ayodhya Ramlila-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 8:30 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

उत्तर प्रदेश: अयोध्‍या में रामलीला में रावण दहन पर लगी रोक

khaskhabar.com: मंगलवार, 30 सितम्बर 2025 10:37 AM (IST)
उत्तर प्रदेश: अयोध्‍या में रामलीला में रावण दहन पर लगी रोक
अयोध्या । अयोध्‍या में फिल्मी रामलीला में रावण दहन पर लग गई है। जिला प्रशासन ने रावण दहन की अनुमति नहीं दी। प्रशासन का कहना है कि रावण दहन गैर पारंपरिक है, इसलिए अनुमति नहीं दी गई। अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मालिक बॉबी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कुछ दिन पहले पुलिस वाले रात में एक बजे आए और कमेटी पदाधिकारी को जगाकर उठा ले गए। हम सब वहां पहुंचे, इस दौरान कोई अधिकारी नहीं मिला केवल सिपाही मौजूद रहे। आईजी और डीएम को कई बार फोन करने के बाद भी नहीं उठाया गया। हमारा कहना है कि रावण दहन की अनुमति नहीं मिली तो दहन नहीं किया जाएगा। अभी तक बिना अनुमति के कोई काम नहीं किया गया है। उन्‍होंने कहा कि हमारे जानने वाले जज हैं, उनसे बात करने के बाद उन्‍होंने कहा कि आप लिखित में रावण दहन नहीं करने की बात दे दो। ऐसा करने के बाद पुलिस अधिकारी सामने आ गए। पुलिस हमारे पदाधिकारियों को रात के समय उठाकर ले जा रही है, हम क्‍या आतंकवादी हैं।
22 सितंबर से राम कथा पार्क में फिल्मी रामलीला चल रही है और 2 अक्टूबर को रावण दहन होना था। इस कार्यक्रम के लिए 240 फीट ऊंचा रावण का पुतला बना था। अयोध्या की सुरक्षा और गैर पारंपरिक कार्यक्रम को लेकर रावण दहन की इजाजत नहीं दी गई। इस दौरान सिर्फ रामलीला चलती रहेंगी। फिल्मी रामलीला में रवि किशन, मनोज तिवारी, अवतार गिल, राकेश बेदी, बिंदु दारा सिंह, मिस यूनिवर्स इंडिया मणिका विश्वकर्मा जैसे कलाकार रामलीला का मंचन कर रहे हैं। अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मालिक बॉबी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अयोध्या प्रशासन ने वीडियो बयान जारी किया। सुभाष मालिक ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह उनके पदाधिकारियों को रात में उठाया गया, हम कोई आतंकवादी नहीं है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement