Uttar Pradesh police caught a prize crook-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 4:03 pm
Location
Advertisement

25 हजार का इनामी बदमाश गया प्रसाद यादव गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 01 दिसम्बर 2019 6:44 PM (IST)
25 हजार का इनामी बदमाश गया प्रसाद यादव गिरफ्तार
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की अतर्रा पुलिस ने पूर्वमंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के रिश्तेदार से डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को रविवार को भरतकूप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रदेश साहा ने यहां रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले दिनों पूर्वमंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के फुफेरे भाई और जिला पंचायत के पूर्व सदस्य लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा से डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, जिस मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश चित्रकूट जिले के पतौरा गांव निवासी गया प्रसाद यादव को रविवार सुबह अतर्रा पुलिस ने मुखबर की सूचना भरतकूप (चित्रकूट जिला) से गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि इसी सिलसिले में इसके पूर्व शातिर बदमाश चंद्रशेखर यादव, जागेश्वर यादव और राजा द्विवेदी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement