Uttar Pradesh: liquor factories busted in joint operation, destroying 70 quintal looms-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 1:57 am
Location
Advertisement

UP : संयुक्त कार्रवाई में शराब फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 70 कुंटल लहन नष्ट किए

khaskhabar.com : सोमवार, 25 नवम्बर 2019 4:43 PM (IST)
UP : संयुक्त कार्रवाई में शराब फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 70 कुंटल लहन नष्ट किए
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एडीएम और एएसपी ने सोमवार तड़के तीन थानों के पुलिस बल के साथ कई गांवों में छापेमारी कर देसी (महुआ) शराब की कई फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर करीब 70 कुंटल लहन नष्ट कर दिया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया सोमवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संतोष बहादुर सिंह की अगुआई में प्रशासनिक अधिकारी और चार थानों की पुलिस की संयुक्त छापेमार में मवई बुजुर्ग, कनवाराए दरदा सहित केन नदी के किनारे बसे कई गांवों में महुआ के लहन से बनाई जाने वाली देसी शराब की कई फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर करीब 70 कुंटल से अधिक लहन (शराब बनाने के लिए गलाया गया महुआ) नष्ट किया गया है।

उन्होंने बताया, इस दौरान डेढ़ सौ लीटर से अधिक बनी महुआ की देसी शराब और इसके बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी जब्त किए गए हैं और एक युवक राजेश प्रजापति निवासी मवई बुजुर्ग को गिरफ्तार भी किया गया है। एएसपी ने बताया, अधिकारियों के पहुंचने की भनक लगते ही कारोबार में शामिल कई लोग मौके से फरार हो गए हैं। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में आबकारी अधिनियम की धारा 26/2 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement