Uttar Pradesh: 6 lakh takers of 12 lakhs arrested with smuggler, fellow absconding-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:56 pm
Location
Advertisement

12 लाख के 695 कछुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार

khaskhabar.com : रविवार, 30 दिसम्बर 2018 9:34 PM (IST)
12 लाख के 695 कछुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार
वाराणसी। वाराणसी की रोहनिया थाना पुलिस ने लठियां चौराहे से वन्यजीव की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। हालांकि उसका साथी मौके से भाग निकला। पकड़ा गया तस्कर एक कार में रखे बोरे में भर कर 695 कछुए ले जा रहा था। बरामद कछुओं की कीमत 12 लाख रुपये आंकी जा रही है।

रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि शनिवार रात थाना रोहनिया पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर लठियां चौराहे पर चेकिंग कर रही थी।

उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान वन्य जीव तस्करी में लिप्त कार सवार तस्कर फूल मोहम्मद निवासी थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया। मौके से उसका साथी भाग गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की कार की डिक्की से 10 बोरों में 695 जीवित कछुए बरामद हुए। बरामद कछुओं की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि बरामद कछुए जनपद जौनपुर से खरीद कर कर बंगाल बेचने जा रहा था। प्रभारी ने बताया कि बरामद कछुओं की जीवन रक्षा के लिए उपक्षेत्रीय वन्य अधिकारी, वाराणसी के सुपुर्द किया गया है। वहीं आरोपी तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement