Advertisement
Ayodhya verdict : भड़काऊ पोस्ट के लिए बांदा में 2 और गिरफ्तार

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया में एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने के कथित आरोप में रविवार को दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया, "अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद सोशल मीडिया फेसबक पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में जसपुरा पुलिस ने मदन सिंह और नरैनी पुलिस ने आशीष उपाध्याय नामक युवक को गिरफ्तार किया है।"
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अतर्रा थाने के गुमाई गांव निवासी एक युवक प्रदीप अवस्थी को भड़काऊ पोस्ट के लिए रामपुर जिले की पुलिस ने अपने यहां गिरफ्तार कर लिया है, जिसे लेने बांदा पुलिस वहां गई हुई है।
उन्होंने बताया कि "सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए बांदा शहर की अलीगंज पुलिस चौकी में एक कम्युनिकेशन हब बनाया गया है। किसी भी समुदाय या समूह को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।"
उल्लेखनीय है कि बदौसा पुलिस ने शनिवार शाम फेसबुक में इसी तरह की पोस्ट के आरोप में जयकरन सोनकर नामक युवक को गिरफ्तार किया था।
-- आईएएनएस
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अतर्रा थाने के गुमाई गांव निवासी एक युवक प्रदीप अवस्थी को भड़काऊ पोस्ट के लिए रामपुर जिले की पुलिस ने अपने यहां गिरफ्तार कर लिया है, जिसे लेने बांदा पुलिस वहां गई हुई है।
उन्होंने बताया कि "सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए बांदा शहर की अलीगंज पुलिस चौकी में एक कम्युनिकेशन हब बनाया गया है। किसी भी समुदाय या समूह को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।"
उल्लेखनीय है कि बदौसा पुलिस ने शनिवार शाम फेसबुक में इसी तरह की पोस्ट के आरोप में जयकरन सोनकर नामक युवक को गिरफ्तार किया था।
-- आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बांदा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
