Uttar Pradesh: 17 bike riders injured without helmet-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 3:09 pm
Location
Advertisement

UP : बिना हेलमेट 17 बाइक सवार घायल

khaskhabar.com : गुरुवार, 14 नवम्बर 2019 4:06 PM (IST)
UP : बिना हेलमेट 17 बाइक सवार घायल
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पिछले 24 घंटों के दरम्यान अलग-अलग सड़क हादसों में 17 बाइक सवार घायल हो गए। हेलमेट न लगाने की वजह से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी (ईएमओ) डॉ. विनीत सचान ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में घायल 17 बाइक सवारों को इलाज के लिए यहां इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायल बिना हेलमेट लगाए ही मोटरसाइकिल चला रहे थे।


उन्होंने बताया कि घायलों में काजीटोला गांव निवासी रोहित (18), उसकी मां मीरा (60), दरदा गांव का नत्थू (65), उसकी पत्नी सुमित कुमारी (61), बांदा शहर के जरैली कोठी का प्रेमचंद्र (20), उसका भाई श्रीचंद्र (18), तिलौसा गांव का पंचा (60), उसका बेटा संतोष (35), बबेरू कस्बे के राकेश (42), उसकी पत्नी रीना (40), नरैनी का राजू (18), तिंदवारा निवासी दिलीप (26), जरोहरा गांव निवासी छोटू (22), स्वराज कॉलोनी का ओमप्रकाश (35), अतर्रा का दुर्गेश (30), निवादा गांव का शिवकुमार (40) और बाघा गांव का चुनमुन्ना यादव (46) शामिल हैं। इनमें तीन घायलों को कानपुर के लिए रेफर किया गया है।


गौरतलब है कि हर साल नवंबर माह को पुलिस 'यातायात माह' के रूप में मनाती है। पुलिस इन दिनों बड़े पैमान पर जागरूकता अभियान चला रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement