Uttar Pradesh : 9 swine flu deaths, 17 PAC jawans test positive-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 9:18 pm
Location
Advertisement

उत्तर प्रदेश : स्वाइन फ्लू पसार रहा पैर! 9 की मौत, 17 PAC जवान संक्रमित

khaskhabar.com : रविवार, 01 मार्च 2020 4:59 PM (IST)
उत्तर प्रदेश : स्वाइन फ्लू पसार रहा पैर! 9 की मौत, 17 PAC जवान संक्रमित
मेरठ। कोरोनावायरस के डर के बाद अब उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू का डर और कहर बढ़ रहा है। राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है, जिनमें से छह अकेले मेरठ से हैं और जिले में पिछले 48 घंटों में प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के 17 जवान बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं।

मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राज कुमार ने कहा, बुखार, सर्दी और इसी तरह के अन्य लक्षणों की शिकायत के साथ लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एलएलआरएमएमसी) में भर्ती छठी बटालियन के 27 पीएसी जवानों में से 17 की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए, बटालियन में लगभग 370 जवानों को टैमीफ्लू की गोलियां दी गईं और संक्रमण के और प्रसार को रोकने के लिए कैंपस में बने रहने का निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही जिले में स्वाइन फ्लू के कुल मामलों की संख्या 71 हो गई है। अधिकारी ने कहा, हमने एलएलआरएमएमसी के आइसोलेशन वार्ड में 40 और बेड लगाए हैं। कुल संख्या 56 हो गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement