Uttar Pradesh: 50 trucks seized, 20 arrested -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 4, 2023 9:55 am
Location
Advertisement

UP: ओवरलोड 150 ट्रक जब्त, 20 संदिग्ध गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 28 नवम्बर 2019 3:51 PM (IST)
UP: ओवरलोड 150 ट्रक जब्त, 20 संदिग्ध गिरफ्तार
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में ट्रक और बस की टक्कर में नौ लोगों की जान जाने के बाद आखिर पुलिस अधिकारियों की बुधवार रात नींद खुली और रात भर चली कार्रवाई में ओवरलोड बालू भरे 150 ट्रक जब्त करने के अलावा इस कारोबार में संलिप्त 20 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा की अगुआई में चले पुलिस, खनिज, परिवहन और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई की जानकारी देते हुए गुरुवार को नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सिटी) आलोक मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात जिला मुख्यालय के नरैनी रोड में ओवरलोड बालू ट्रकों की जांच में करीब 150 ट्रक जब्त किए गए हैं और इस कारोबार में संलिप्त 20 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक बोलेरो जीप भी पकड़ी गई है, जिसमें पुलिस का लोगो लगा था और उसके अंदर पुलिस की कैप (टोपी) मिली है, और उसे भी जब्त किया गया है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement