Advertisement
कलश यात्रा में झलकी श्रद्धा

प्रतापगढ़। जिले के अरनोद उपखंड के बरखेडी में भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। इसके तहत गांव में कलशयात्रा निकाली गई, जिसमें 121 कलश के साथ महिलाए शोभायात्रा में शामिल हुई। सेमलाखेडा मे आयोजित संगीतमय भागवत कथा के पूर्व कलश ओर पोथी यात्रा निकाली गई। यात्रा बरखेड़ी संकट मोचन हनुमान मंदिर से बंैड बाजे के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा मे भगतीमय भजनों पर नाचती गाती हुई चल रही थी। शोभायात्रा का गांव के मुख्य मार्गों से निकली पोथी कलश यात्रा का स्वागत किया गया । यात्रा के कथा स्थल पहुंचने पर पोथी पुजन किया गया। कथा का वाचन पं कृष्णचन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। इस दोरान अचनारा बरखेडी कचनारा मोहेडा भचुडंला सेवना चिकली जीरावता चकुंडा व आसपास गांवों से काफी श्रद्धालु पहुंचे।
[@ Exclusive:10 साल से बेडिय़ों में जकड़ी है झुंझुनूं की जीवणी]
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
