Uproar in Akhilesh Yadav public meeting in Azamgarh, police lathicharged-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 5:35 pm
Location
Advertisement

आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में हंंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मई 2024 4:04 PM (IST)
आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में हंंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में खरेवा मोड़ पर मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में जमकर हंगामा हुआ। अखिलेश यादव के जनसभा में आने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा।


बेलगाम सपा कार्यकर्ताओं ने जब उपद्रव शुरू किया तो पुलिस ने मोर्चा संभाला। इस दौरान जमकर कुर्सियां तोड़ी गईं और एक दूसरे पर कुर्सियों से वार किया गया। वहीं अखिलेश यादव मंच पर बैठे रहे और संचालक लगातार लोगों से शांति की अपील करते रहे लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिला।

मंच के सामने पहुंचने की होड़ के चलते चारों तरफ से कार्यकर्ता आपस में ही नोक झोंक करने लगे। पुलिस कर्मियों को स्थिति को संभालने में काफी मशक्कत का सामना पड़ा करना पड़ा। लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू करने की कोशिश की गई।

छठे चरण में आजमगढ़ में 25 मई को मतदान होना है, इसको लेकर अखिलेश यादव की यह पहली जनसभा थी, लेकिन रैली में जिस प्रकार से हंगामा हुआ, उससे कई प्रकार के सवाल खड़े होते हैं। काफी देर बाद जनसभा शुरू हुई, जिसे अखिलेश यादव ने संबोधित किया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement