UP: VHP will put Om flags in five lakh houses-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 2:10 am
Location
Advertisement

UP : विहिप पांच लाख घरों में लगाएगी ओम लिखे झंडे

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मार्च 2023 10:50 AM (IST)
UP : विहिप पांच लाख घरों में लगाएगी ओम लिखे झंडे
प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद (काशी प्रांत) ने हिंदू नववर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश के 17 जिलों वाले काशी प्रांत में लगभग पांच लाख घरों में 'ओम' छपा भगवा ध्वज लगाने का फैसला किया है। विहिप का लक्ष्य अकेले प्रयागराज में कम से कम एक लाख भगवा ध्वज लगाने का है। विहिप ने हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में 22 मार्च से 6 अप्रैल के बीच काशी प्रांत के 17 जिलों में 'रामोत्सव' मनाने की तैयारी की है।

विहिप के प्रवक्ता अश्विनी मिश्रा ने कहा, संगठन का लक्ष्य है कि 22 मार्च से शुरू होने वाले हिंदू नववर्ष के अवसर पर हर हिंदू घर में भगवा झंडा लगाया जाए।

विहिप के वरिष्ठ नेता लाल मणि तिवारी ने कहा, स्वयंसेवकों को हिंदू समुदाय के प्रत्येक घर पर भगवा ध्वज लगाने के लिए कहा गया है।

यह राज्य भर में प्रत्येक हिंदू में हिंदुत्व की भावना को मजबूत करने के लिए विहिप की रणनीति का एक हिस्सा है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement