यूपी : बरेली में तीन वाहन चोर पकड़े गए, एक को लगी गोली

उन्होंने बताया कि घायल का नाम तस्लीम उर्फ मुन्ना है, जो बरादरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दूसरे का नाम इमरान है, इस पर दस मुकदमे हैं। इनका एक साथी तौकीब है, इस पर आठ मुकदमे हैं। इनके पास से दस वाहन बरामद हुए हैं, जिनमें से नौ मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा है। एक इंजन बरामद हुआ है। एक डाई बरामद हुई है, जिससे यह चेसिस नंबर बदलते हैं। नंबर प्लेट और तमंचा भी बरामद हुआ है। इन तीनों को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम के लिए 12 हजार का पुरस्कार घोषित किया है। इन वाहन चोरों की तलाश पुलिस को कई दिनों से थी। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात इंस्पेक्टर को मुखबिर से सूचना मिली कि इस्लामिया ग्राउंड के खंडहरनुमा भवन में कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिलों के रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर में छेड़छाड़ कर रहे हैं।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब उन्हें घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की, तो एक आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो बारादरी के रबड़ी टोला निवासी तस्लीम उर्फ मुन्ना के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज करवाया गया है। पुलिस इनकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। शनिवार को मौका मिलते ही इन्हें धर दबोचा गया। इसके पीछे और कौन-कौन शामिल है, इसका खुलासा भी पूछताछ के दौरान होगा।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बरेली
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
