Advertisement
कासगंज जा रहे मौलाना तौकीर हिरासत में लिए गए

बरेली। इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां को बरेली पुलिस ने गुरुवार को उस वक्त हिरासत में ले लिया, जब वह सुबह 11 बजे अपने कार्यालय से कासगंज जाने के लिए निकले थे। बरेली शहर कोतवाली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंचाया, जहां उन्हें शहर कोतवाल और सीओ (सिटी) की निगरानी में रखा गया।
मौलाना को पुलिस लाइन में रखे जाने की खबर मिलते ही आईएमसी कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और धरना-प्रदर्शन करते हुए मौलाना को छोड़ाने की मांग की। इस दौरान मौलाना तौकीर ने आरोप लगाया कि सरकार प्रवीण तोगड़िया की हत्या कराकर 2019 का चुनाव जीतना चाहती है।
दरअसल, दो दिन पहले प्रेस वार्ता कर मौलान तौकीर ने कासगंज जाने का ऐलान किया था और कहा था कि किसी की भी हिम्मत हो, तो उन्हें रोककर दिखाए।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मौलाना 11.30 बजे अपने कार्यालय से कासगंज के लिए रवाना हुए। लेकिन सिटी स्टेशन रोड पर पहले से मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। पुलिस के रोके जाने पर मौलाना तौकीर ने कहा कि वह शांति के लिए वहां जा रहे हैं, तो उन्हें क्यों रोका जा रहा है।
मौलाना को पुलिस लाइन में रखे जाने की खबर मिलते ही आईएमसी कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और धरना-प्रदर्शन करते हुए मौलाना को छोड़ाने की मांग की। इस दौरान मौलाना तौकीर ने आरोप लगाया कि सरकार प्रवीण तोगड़िया की हत्या कराकर 2019 का चुनाव जीतना चाहती है।
दरअसल, दो दिन पहले प्रेस वार्ता कर मौलान तौकीर ने कासगंज जाने का ऐलान किया था और कहा था कि किसी की भी हिम्मत हो, तो उन्हें रोककर दिखाए।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मौलाना 11.30 बजे अपने कार्यालय से कासगंज के लिए रवाना हुए। लेकिन सिटी स्टेशन रोड पर पहले से मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। पुलिस के रोके जाने पर मौलाना तौकीर ने कहा कि वह शांति के लिए वहां जा रहे हैं, तो उन्हें क्यों रोका जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बरेली
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
