Advertisement
उप्र : 50 रुपये की उधारी पर दोस्त ने की दोस्त की हत्या

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 30 वर्षीय शख्स ने अपने दोस्त की महज इस वजह से हत्या कर दी क्योंकि वह उधार के 50 रुपये नहीं चुका रहा था। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
22 फरवरी को बरोली गांव के रहने वाले विजयपाल की उनके दोस्त ब्रह्मानंद ने हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, विजयपाल और ब्रह्मानंद आपस में पड़ोसी और दोस्त थे। दोनों एक साथ कंस्ट्रक्शन लेबर का काम करते थे।
22 फरवरी की शाम दोनों शराब पी रहे थे और इसी दौरान दोनों के बीच 50 रुपये को लेकर बहस शुरू हुई, जो विजयपाल ने ब्रह्मानंद से लिए थे।
गुस्से में आकर ब्रह्मानंद ने अपने दोस्त का गला दबा दिया और उसने यह बात भी कबूली है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा, "पुलिस की एक टीम विजयपाल की हत्या के लिए ब्रह्मानंद की तलाश कर रही थी। एक गुप्त सूचना के बाद, उसे प्रतापपुरा क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया गया। शुरुआती पूछताछ के दौरान ब्रह्मानंद ने कहा कि 50 रुपये को लेकर उसका विजयपाल के साथ झगड़ा हुआ था। हमें हत्या में किसी और के भी शामिल होने का शक है। मामले की विस्तार से जांच की जा रही है।"
--आईएएनएस
22 फरवरी को बरोली गांव के रहने वाले विजयपाल की उनके दोस्त ब्रह्मानंद ने हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, विजयपाल और ब्रह्मानंद आपस में पड़ोसी और दोस्त थे। दोनों एक साथ कंस्ट्रक्शन लेबर का काम करते थे।
22 फरवरी की शाम दोनों शराब पी रहे थे और इसी दौरान दोनों के बीच 50 रुपये को लेकर बहस शुरू हुई, जो विजयपाल ने ब्रह्मानंद से लिए थे।
गुस्से में आकर ब्रह्मानंद ने अपने दोस्त का गला दबा दिया और उसने यह बात भी कबूली है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा, "पुलिस की एक टीम विजयपाल की हत्या के लिए ब्रह्मानंद की तलाश कर रही थी। एक गुप्त सूचना के बाद, उसे प्रतापपुरा क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया गया। शुरुआती पूछताछ के दौरान ब्रह्मानंद ने कहा कि 50 रुपये को लेकर उसका विजयपाल के साथ झगड़ा हुआ था। हमें हत्या में किसी और के भी शामिल होने का शक है। मामले की विस्तार से जांच की जा रही है।"
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
फैज़ाबाद
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
