UP: Car collides with bike in Muzaffarnagar, 2 killed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 22, 2023 7:51 am
Location
Advertisement

यूपी : मुजफ्फरनगर में कार की बाइक से टक्कर, 2 की मौत

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 जुलाई 2022 1:11 PM (IST)
यूपी : मुजफ्फरनगर में कार की बाइक से टक्कर, 2 की मौत
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को एक अनियंत्रित कार की बाइक से टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गए। थाना प्रभारी (एसएचओ) राधेश्याम यादव ने कहा, "सोमवार देर रात शाहपुर थाना क्षेत्र की हरसौली पुलिस चौकी के पास एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार अनिल (28), संदीप (26) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और सुधीर (23) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

यादव ने कहा, "कार और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है और कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement