UP: 15 thousand plants will be planted in Kalinjar Fort-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 2:33 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

उप्र : कालिंजर किले में लगाए जाएंगे 15 हजार पौधे

khaskhabar.com : बुधवार, 24 जुलाई 2019 11:48 AM (IST)
उप्र : कालिंजर किले में लगाए जाएंगे 15 हजार पौधे
बांदा। उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा जिले के ऐतिहासिक कालिंजर किले में 27 जुलाई को 15 हजार पौधे रोपे जाएंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी हीरालाल ने बुधवार को दी है।


जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया, ‘‘ऐतिहासिक कालिंजर किले को वन पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 27 जुलाई को सूबे की प्रमुख सचिव (वन) कल्पना अवस्थी की मौजूदगी में 15 हजार पौधे रोपे जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस वृहद कार्यक्रम में जिले के हर एक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘नरैनी क्षेत्र के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। साथ ही नरैनी पुलिस उपाधीक्षक को यातायात, फायर ब्रिगेड और पार्किंग का जिम्मा सौंपा गया है। इस पौधरोपण कार्यक्रम को ‘गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज कराने की तैयारी है।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement