Union Minister Anupriya Patel said, opposition has neither any issue nor policy-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 6:26 pm
Location
Advertisement

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है, न नीति

khaskhabar.com : शनिवार, 18 मई 2024 6:26 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है, न नीति
कौशांबी। लोकसभा चुनाव के रण में आए दिन नेताओं के तीखे बोल सुनने को मिल रहे हैं। हर रोज नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश की जनता में विपक्ष के लिए आक्रोश है, तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है।


कौशांबी से भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर के समर्थन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका गठबंधन 400 पार के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। विपक्ष के पास न तो कोई मुद्दा है और न ही कोई नीति है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के खिलाफ जनता में आक्रोश है, जिसका नतीजा है कि तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। देश में भाजपा के प्रत्याशी सामान्य नहीं रिकॉर्ड मत से चुनाव जीतने जा रहे हैं, यह पीएम मोदी के कार्यों को लेकर जन विश्वास का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को इतने साल तक सत्ता में रहने का इन्हें अवसर मिला। इंडी गठबंधन में शामिल दलों ने कई राज्यों में सरकार चलाई, देश में सरकार चलाई, लेकिन जनता के मन में उनके लिए आक्रोश है। इसी आक्रोश का नतीजा है कि तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

बता दें, कौशांबी से पहले अनुप्रिया पटेल ने सिराथू के कल्याणपुर में भी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के शासन में किए गए विकास कार्यों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए जनता से वोट डालने की अपील की।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement