Advertisement
चैंपियन बेटिया के साथ गालियां, धक्का-मुक्की और पिटाई करना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रदीप छाबड़ा

चंडीगढ़। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों को लेकर प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ का जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बृजभूषण सिंह के निलंबन और गिरफ्तारी की मांग की । साथ ही पहलवान विनेश फौगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि शर्म की बात है कि चैंपियन बेटिया सडक़ और उनका गुनहागार सरकारी पद पर बैठा है। प्रदीप छाबडा ने कहा कि उन्हें गालियां दी गई, धक्का-मुक्की और पिटाई की गई। वीडियो और फुटेज सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करवाई गई। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक और दर्दनाक था। देश को सम्मान दिलाने वाले पहलवान धूप और बारिश झेलते हुए जंतर-मंतर पर बैठे हुए हैं। भाजपा नेता आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पहलवानों टेंट लगाने की अनुमति नहीं है। उन्हें माइक्रोफोन सिस्टम लगाने की अनुमति नहीं है। पूरा देश देख रहा है। लोग सोशल मीडिया पर उनका समर्थन कर रहे हैं और वे जंतर मंतर भी पहुंच रहे हैं। इस दौरान पार्षद प्रदीप छाबडा ने कहा कि बृज भूषण सिंह प्रधान कुश्ती संघ जो भाजपाई है , ने महिला पहलवानों का शोषण करने की कोशिश की । उस के खिलाफ़ 28 अप्रैल को कनाट प्लेस में एफआईआर दर्ज हुई । उस को गिरफ्तार क्यों नही किया। देश में सविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आज देश के पहलवान भाइयों व बहनों को अपने देश विदेश में जीते मॉडल गंगा में बहाने की नोबत आ गयी। प्रदर्शन अरोमा लाईट प्वाइंट पर करीब 1 घंटे तक चला । इस दौरान चंडीगढ़ आप पार्षद दमनप्रीत बादल , प्रेम लता, अंजू कटियाल , सुमन शर्मा, कुलदीप कुक्की के अलावा आप नेता हरजिंदर सिंह बावा, शादाब राठी, राकेश सोनी, संदीप दहिया, राजविंदर सिंह, शेरी , इमरान कुद्दुसी , शाहिद खान , गुरदीप सिंह सोनू , शनी औलख , मीना शर्मा, सुखराज संधु, ममता , सुखविंदर सिंह सुखी, सोनू शर्मा , जगमोहन सिंह , येनकी कालिया और सागर भी मौजूद रहे।
भाजपा बेटियो के साथ कर रही अन्याय
पार्षद प्रेम लता ने कहा कि भाजपा बेटियो के साथ अन्याय कर रही है। बेटी बचाओ का नारा देने वाले मोदी चुप है। आज बेटियो के साथ शोषण हो रहा है और भाजपा सरकार चुप है। पहलवानों के हक़ के लिए आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ डट कर खड़ी है। जिस तरह महिला पहलवानो को सडक़ों पर पुलिस द्वारा घसीटा गया , हम उस की निंदा करते है।
भाजपा बेटियो के साथ कर रही अन्याय
पार्षद प्रेम लता ने कहा कि भाजपा बेटियो के साथ अन्याय कर रही है। बेटी बचाओ का नारा देने वाले मोदी चुप है। आज बेटियो के साथ शोषण हो रहा है और भाजपा सरकार चुप है। पहलवानों के हक़ के लिए आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ डट कर खड़ी है। जिस तरह महिला पहलवानो को सडक़ों पर पुलिस द्वारा घसीटा गया , हम उस की निंदा करते है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
