Under the NDPS Act, a person can be imprisoned for one year and fined Rs 10,000-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 2:12 am
Location
Advertisement

एनडीपीएस एक्ट में व्यक्ति को एक साल का कारावास और 10 हजार रूपए जुर्माना

khaskhabar.com : बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 3:01 PM (IST)
एनडीपीएस एक्ट में व्यक्ति को एक साल का कारावास और 10 हजार रूपए जुर्माना
हमीरपुर। एलडी अतिरिक्त सत्र न्यायधीश हमीरपुर ने देवराज राणा पुत्र देश राज निवासी लोअर भांवला, तहसील बल्द्वाड़ा जिला मंडी को एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी पाया है।

जानकारी के अनुसार भोरंज पुलिस ने 25 जनवरी 2021 5.50 पर सुनैहल खडड जाहू में आरोपी देव राज राणा 9.46 ग्राम चरस बरामद की थी। देव राज राणा के खिलाफ भोरंज पुलिस ने 25 जनवरी 2021 में मामला दर्ज किया था।
एनडी उपजिला न्यायावादी राहुल चोपड़ा और एलडी अतिरिक्त लोक न्यायवादी पंकज दीवान इस मामले की सुनवाई की। इस दौरान 13 गवाहों को पेश किया गया। सबूत और सुनवाई के बाद एलडी कोर्ट ने देव राज राणा को एनडीपीएस एक्ट में दोषी पाया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत एक साल की सजा और 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement