Under the BJP government, businessmen are being looted and farmers are being beaten: Bajrang Garg-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 5, 2024 9:48 am
khaskhabar
Location
Advertisement

भाजपा सरकार में व्यापारी लूटा रहा है और किसान पिट रहा है : बजरंग गर्ग

khaskhabar.com : बुधवार, 25 सितम्बर 2024 1:53 PM (IST)
भाजपा सरकार में व्यापारी लूटा रहा है और किसान पिट रहा है : बजरंग गर्ग
चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि सरकार द्वारा धान की सरकारी खरीद 1 अक्टूबर से शुरू की जा रही है मगर जब तक राइस मिलर धान को‌ अपनी मिलों में नहीं लगाएगा ना ही किसी प्रकार धान कुटाई का एग्रीमेंट करेगा जब तक पिछले चार सीजन का लगभग 100 करोड़ रुपए राइस मिलरों का सरकार की तरफ जो बकाया है, वह भुगतान ना कर दे। सरकार जो राइस मिलरों को धान देती है और 100 किलो धान के बदले सरकार ने 67.5 किलो चावल लेने का नियम बनाया हुआ है जो सरासर गलत है जबकि 100 किलो धान में 60 किलो चावल ही निकलता है। सरकार को मिलरों से 60 किलो चावल लेने का नियम बनाना चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि धान की पिनाई करके चावल निकालने की मिलिंग 30 सालों से सिर्फ सरकार राईस मिलरों को 10 रुपए प्रति क्विंटल दे रही है जबकि धान पिनाई का खर्च लगभग 120 रुपए प्रति क्विंटल आता है। आज कल लेबर खर्च अनाप-शनाप बढ़ चुके हैं। राईस मिलरों को लागत का बैंक ब्याज इनकम तक नहीं होती। सरकार को धान पिनाई का 120 रुपए प्रति क्विंटल राइस मिलरों को देना चाहिए।
गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार का बोलबाला है। राईस मिलर जो चावल की गाड़ियां एफसीआई के लगता है। चावल पास करने के नाम पर 10‌ हजार रुपए रिश्वत के नाम पर खुलेआम एफसीआई के अधिकारी राईस मिलरों से ले रहे हैं अगर जो राइस मिलर पैसे नहीं देता है तो उसका चावल एफसीआई के अधिकारी जानबूझकर रिजेक्ट कर देते हैं। सरकार की गलत नीतियों से हरियाणा चावल उद्योग बंद होने के करगार पर है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी लूटा है और किसान पीटा है आज भाजपा सरकार से व्यापारी व उद्योगपति बेहद दुखी है। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि भाजपा सरकार ने राइस मिलरों की चेकिंग के नाम पर मिलरों में पुलिस बिठा दी गई है और चेकिंग के नाम पर सरकारी अधिकारियों ने राईस मिलरों को दोनों हाथों से लूटने का काम किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement