Undeclared emergency in the country, opposition should unite soon - Tejashwi Yadav-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 11:50 am
Location
Advertisement

देश में अघोषित आपातकाल, विपक्ष को जल्द एकजुट होना चाहिए - तेजस्वी यादव

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 मार्च 2023 06:15 AM (IST)
देश में अघोषित आपातकाल, विपक्ष को जल्द एकजुट होना चाहिए - तेजस्वी यादव
पटना, । बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि देश में घोषित नहीं अघोषित आपातकाल है। जो भी भाजपा के खिलाफ बोलेगा उसे षड्यंत्र के तहत किसी न किसी मामले में फंसा दिया जाएगा।

तेजस्वी से जब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर चल रहे मानहानि के मुकदमे में दोषी पाए जाने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार और भाजपा जिम्मेदार है।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि ये फैसला कोर्ट का है। इस फैसले पर तो हम कुछ नहीं कहेंगे। मगर भाजपा के खिलाफ जो भी खड़ा हो रहा है, उस पर कार्रवाई की जा रही है।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि देश का हर व्यक्ति जान रहा है कि राहुल गांधी के साथ ऐसा क्यों हुआ। तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्ष के तमाम लोगों को और तमाम राजनीतिक पार्टियों को बिना देर किए एक होने की जरूरत है।

यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, किसी भी प्रोफेशन का है, वह सच बोलता है तो उन्हें षड्यंत्र रच कर किसी न किसी तरीके से उन पर करवाई जाती है।

तेजस्वी ने कहा कि यदि ये लोग कुछ और दिन रह लेंगे तो लोकतंत्र को खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि गुजरात की सूरत जिला अदालत ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अप्रैल 2019 में उनकी 'मोदी सरनेम' टिप्पणी के मामले में दोषी ठहराया। गांधी को आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया गया। इसके तहत अधिकतम सजा दो साल है।

हालांकि अदालत ने सजा को निलंबित कर दिया और 30 दिनों के भीतर अपील करने के लिए जमानत दे दी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement