Advertisement
पहाड़ी से गिरी अनियंत्रित कार, चालक की मौके पर मौत

आनी। गुरुवार सुबह एक अनियंत्रित कार पहाड़ी से नीचे गिर गई। कार के पहाड़ी से गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पुलिस थाना आनी के अंतर्गत निगान राणाबाग सड़क मार्ग की है, जहां गुरुवार सुबह कार की रफ्तार ज्यादा होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक आनी चंद्रशेखर कायथ के अनुसार शाली नाला के समीप चालक ने कार से संतुलन खो दिया। जिस कारण कार पहाड़ी से करीब 60 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार चालक को गंभीर चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटना का जायजा लेकर मामला दर्ज किया गया। कार चालक को स्थानीय लोगों की मदद से नागरिक चिकित्सालय लाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त राकेश कुमार पुत्र बेली राम निवासी गांव जयबाग लगौटी तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटना का जायजा लेकर मामला दर्ज किया गया। कार चालक को स्थानीय लोगों की मदद से नागरिक चिकित्सालय लाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त राकेश कुमार पुत्र बेली राम निवासी गांव जयबाग लगौटी तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
ऊना
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
