उदयपुर : वैष्णोदेवी मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, CCTV से हुई पहचान, दानपात्र से चुराए थे 5 हजार रुपए

मंदिर के पीछे का गेट तोड़कर घुसे थे चोर
थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हेमाराम गमेती पुत्र गौतम, निवासी वियाल नाई, चुन्नीलाल गमेती पुत्र पन्नालाल, निवासी वियाल नाई शामिल हैं।
दोनों ने मंदिर के पीछे वाले गेट का कुंदा काटकर मंदिर में प्रवेश किया और दानपात्र में रखी भेंट राशि चुरा ली। चोरी के बाद वे मौके से फरार हो गए।
पुजारी की सूचना पर सामने आया मामला
मामले में वियाल गांव के ही रहने वाले मोहनलाल पुत्र छगनलाल ने 11 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 10 अप्रैल की सुबह, मंदिर के पुजारी पुष्कर ने उन्हें दानपात्र टूटे होने और पैसे गायब होने की सूचना दी।
CCTV बना सुराग, चोरी की रकम बरामद
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे आरोपियों की पहचान हुई। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उनके पास से दानपात्र से चुराई गई नकदी बरामद कर ली है।
आस्था पर चोट, पुलिस की तत्परता से राहत
मंदिर में चोरी की इस घटना ने स्थानीय श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत किया, लेकिन पुलिस की तेज़ कार्रवाई से लोगों में भरोसा लौटा है। ग्रामीणों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई धार्मिक स्थल इस तरह की वारदात का शिकार न हो।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
उदयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
