Udaipur Police Take Major Action: GBH Hospital Director Dr. Kirti Kumar Jain Detained at the Airport-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:27 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : जीबीएच हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. कीर्ति कुमार जैन को एयरपोर्ट से किया डिटेन

khaskhabar.com: गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 12:26 PM (IST)
उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : जीबीएच हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. कीर्ति कुमार जैन को एयरपोर्ट से किया डिटेन
उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जीबीएच हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. कीर्ति कुमार जैन को एयरपोर्ट से डिटेन किया है। जानकारी के अनुसार, डॉ. जैन विदेश भागने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया। बताया जा रहा है कि उदयपुर के एक नर्सिंग इंस्टीट्यूट में तोड़फोड़ के मामले में डॉ. कीर्ति कुमार जैन का नाम सामने आया था। इस संबंध में उनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पहले ही लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही डॉ. जैन के विदेश रवाना होने की सूचना मिली, एयरपोर्ट अथॉरिटी को सतर्क कर दिया गया। जांच के दौरान वे एयरपोर्ट पर डिटेन किए गए।
इस बीच, पूछताछ के दौरान डॉ. जैन ने अस्वस्थता की शिकायत भी की है। पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी में है।
फिलहाल उदयपुर पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तोड़फोड़ की घटना में डॉ. जैन की भूमिका कितनी गहरी थी और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के विवाद को विधायक फूल सिंह मीणा ने भी सवाल खड़े किए थे। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement