Advertisement
उदयपुर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन - एक ही दिन में 411 बदमाश गिरफ्तार

अभियान के दौरान पुलिस ने 280 अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की, जिन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 170, 172 और 129 के तहत पाबंद किया गया। यह कार्रवाई भविष्य में अपराध करने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है। साथ ही सामान्य प्रकरणों में वांछित 11 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया।
स्थानीय माइनर एक्ट के तहत भी बड़ी संख्या में प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कुल 25 प्रकरण दर्ज कर 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। वहीं अवैध हथियारों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए आर्म्स एक्ट के तहत 4 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 9 व्यक्तियों को अन्य अधिनियमों (जिनमें 6 परिवहन और 3 धूम्रपान के मामले शामिल हैं) के तहत गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध यह सख्त कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अपराध व अपराधियों की सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
उदयपुर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


