Udaipur: Major action by the authority against illegal construction-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:50 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

यूडीए टीम ने अम्बेरी ग्राम में अवैध निर्माण को किया सील

khaskhabar.com: सोमवार, 06 अक्टूबर 2025 6:14 PM (IST)
यूडीए टीम ने अम्बेरी ग्राम में अवैध निर्माण को किया सील
उदयपुर। प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन के निर्देश और उपायुक्त के आदेशानुसार सोमवार को तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के निर्देशन में उदयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने अम्बेरी ग्राम में अवैध निर्माण को सील किया। जानकारी के अनुसार, राजस्व ग्राम अम्बेरी की आराजी संख्या 1157, 1158, 1161 आदि कृषि खातेदारी भूमि पर बिना स्वीकृति और बिना रूपांतरण के निर्माण कार्य चल रहा था। इसके साथ ही पहाड़ों के संरक्षण हेतु लागू मॉडल विनियम-2024 का उल्लंघन करते हुए पहाड़ कटाई का भी कार्य किया जा रहा था। पूर्व में प्राधिकरण ने इस अवैध निर्माण को रोकने का प्रयास किया था और उदयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम-2023 की धारा 32 के तहत नोटिस जारी किया था। नोटिस के जवाब में निर्माणकर्ता द्वारा कोई सक्षम प्राधिकरण स्तर की स्वीकृति नहीं प्रस्तुत की गई। इसके बावजूद मौके पर निर्माण कार्य जारी पाया गया।
उपायुक्त और प्राधिकरण के आदेश के अनुसार मौके पर पहुंची टीम ने अवैध निर्माण को सील कर दिया। इस कार्रवाई में तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में भू-अभिलेख निरीक्षक श्री प्रतापसिंह राणावत और श्री दूलीचंद शर्मा, साथ ही प्राधिकरण एवं होमगार्ड जाब्ता ने सहयोग किया।
प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसे किसी भी अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement