Two youths entered the house of a senior advocate in Hardoi and shot him-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 5:21 pm
Location
Advertisement

हरदोई में वरिष्ठ अधिवक्ता को घर में घुसकर दो युवकों ने मारी गोली, हालत गंभीर

khaskhabar.com : बुधवार, 31 जुलाई 2024 07:45 AM (IST)
हरदोई में वरिष्ठ अधिवक्ता को घर में घुसकर दो युवकों ने मारी गोली, हालत गंभीर
हरदोई, । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार को एक वरिष्ठ अधिवक्ता को घर में घुसकर दो युवकों ने गोली मार दी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज मेें भर्ती किया गया, जहां से डाॅक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है।



सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ एसपी मौके पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्ठ मल्होत्रा के आवास में अज्ञात बदमाशों ने घुसकर इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।

घर में खाना बनाने का काम कर रही महिला ने बताया कि दो युवक घर पर आए थे। उन्होंने वकील साहब से मुलाकात की। इसी दौरान गोलियों की आवाज सुनाई दी। जब मैंने जाकर देखा तो अधिवक्ता कनिष्ठ मल्होत्रा खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement