Two youths died in a road accident, families were devastated-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 5:49 am
Location

सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिवारों में मचा कोहराम

khaskhabar.com : सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 4:35 PM (IST)
सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिवारों में मचा कोहराम
समराला। बीती रात समराला रोड पर शिवा पैलेस के नजदीक हुए एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान गोबिंदा कुमार (29) और मिठन कुमार (32), निवासी गुरु कॉलोनी, माछीवाड़ा के रूप में हुई है। दोनों युवक एक कोल्ड स्टोर में वेटर का काम करते थे और हादसे के समय ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?

रात करीब 9:30 बजे, जब दोनों युवक अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी माछीवाड़ा की ओर से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान सड़क पर पैदल चल रहा राम भरोसे साहनी भी चपेट में आकर घायल हो गया।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गोबिंदा कुमार और मिठन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल राम भरोसे साहनी और कार चालक सतीश कुमार को अस्पताल ले जाया गया।

सहायक थाना प्रभारी करनैल सिंह के मुताबिक, कार चालक ऊना निवासी सतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया गया है। सतीश कुमार भी इस हादसे में घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।


इस हादसे ने दो गरीब परिवारों पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। गोबिंदा कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं। मिठन कुमार की भी एक पत्नी और दो मासूम बच्चे हैं।

दोनों ही परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, और इन युवकों की मौत से वे गहरे संकट में आ गए हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि उनके छोटे-छोटे बच्चे बेसहारा न हो जाएं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही दोषी को सजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement