Two workers died and seven were injured as a pickup jeep overturned in Fatehpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 6:00 pm
Location
Advertisement

फतेहपुर में पिकप जीप पलटने से दो मजदूरों की मौत, सात घायल

khaskhabar.com : बुधवार, 11 सितम्बर 2024 7:28 PM (IST)
फतेहपुर में पिकप जीप पलटने से दो मजदूरों की मौत, सात घायल
आरा। बिहार के भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना हाजत से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए पत्नी और दो बच्चों के हत्यारोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि हाजत से फरार आरोपी लालू यादव को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।


उन्होंने कहा कि लालू यादव मंगलवार को थाना हाजत से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी नसीम खान, पुलिस अधिकारी राजू कुमार और चौकीदार महेंद्र राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

यह पूरा मामला अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का है, जहां लालू यादव ने विवाद के बाद सोमवार की देर रात खंती (लोहे का औजार) से वारकर पत्नी सीमा देवी (35) के अलावा दो बच्चों सोनिया कुमारी (8) और विध्वंत कुमार (10 माह) की हत्या कर दी थी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाकर हाजत में बंद कर दिया। इसी क्रम में आरोप है कि पुलिसकर्मी उसे हाजत से निकालकर बात करने लगे और वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement