Two vehicles collided in UPs Banda, five killed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 6:46 am
Location
Advertisement

यूपी के बांदा में दो गाड़ियों की भिड़ंत, पांच की मौत

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 1:42 PM (IST)
यूपी के बांदा में दो गाड़ियों की भिड़ंत, पांच की मौत
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार को बारात से लौट रही स्कार्पियो, बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़कर खंती में पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इस दौरान छह लोग घायल हो गए। बांदा जिले के तिंदवारी थाना अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप ने बताया कि थाना तिंदवारी के पास बरात से वापस आ रही बोलेरो और स्कॉर्पियो पपरेन्दा रोड पर गेहूं गोदाम के पास ओवरटेक करते समय बेकाबू होकर खाई में पलट कर पेड़ से टकरा गई। दोनों वाहनों में सवार पांच बरातियों की मौत हो गई। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बारात चिल्ला थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव से राजापुर गई थी। वहीं से वापस आने पर हादसा हुआ है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिसमें एक मौत और होने की सूचना है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement