Two-storey building collapsed due to heavy rain in Amroha CCTV footage surfaced-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 6:24 pm
Location
Advertisement

अमरोहा में भारी बारिश के चलते दो मंजिला इमारत धराशाई, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

khaskhabar.com : बुधवार, 07 अगस्त 2024 4:37 PM (IST)
अमरोहा में भारी बारिश के चलते दो मंजिला इमारत धराशाई, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया। इस हादसे का अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो मंजिला मकान को धराशाई होते देखा जा सकता है।


मकान के ध्वस्त होने से आसपास के लोग चौंक गए। घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जाजया जिला। घटना मंगलवार देर शाम की है जिसका अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। एसडीएम सुधीर कुमार ने घटनास्थल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “हमें देर रात सूचना मिली थी कि इस बिल्डिंग में मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा था, जो कि भारी बारिश की जद में आकर जमींदोज हो गया। यह बिल्डिंग छत सहित गिरी है। यह बिल्डिंग अब पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो चुकी है। अब हमारी टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। इस बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि, अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे किसी भी नतीजे पर पहुंचा जा सके, लेकिन पूरी उम्मीद है कि हमें इस घटना के बारे में आगामी दिनों में एक ऐसा कोई सुराग जरूर मिलेगा, जिससे किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।”

बता दें कि इससे पहले भी भारी बारिश के चलते कई इमारतों की जमींदोज होने की खबरें सामने आती रहीं हैं। अधिकांश मामलों में इमारतों की कमजोर बुनियाद इनके ध्वस्त होने की वजह बनती है।

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के इतर मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश से कई इमारतों के ध्वस्त होने की खबरें सामने आईं थीं, जिसके बाद नगर निगम ने ऐसे सभी जर्जर इमारतों को चिन्हित करने का निर्देश दिया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement