Two smugglers caught in the train, 30 kg 600 grams of ganja recovered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 9, 2023 4:06 pm
Location
Advertisement

ट्रेन में दो तस्कर पकड़े, 30 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद

khaskhabar.com : शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 8:36 PM (IST)
ट्रेन में दो तस्कर पकड़े, 30 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद
धौलपुर। सीआईडी क्राइम ब्रांच राजस्थान की टीम ने धौलपुर जीआरपी के सहयोग से शुक्रवार की सुबह धौलपुर रेलवे स्टेशन पर दो तस्करों को 30 किलो 600 ग्राम गांजा समेत पकड़ा है। दोनों तस्कर भुवनेश्वर के ब्रह्मपुर से मादक पदार्थ की तस्करी कर मदनगंज किशनगढ़ सप्लाई के लिए ले जा रहे थे। बरामद किए गए मादक पदार्थ गांजा की बाजार में कीमत करीब 6 लाख रूपये है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी सीआईडी की टीम द्वारा चंदवाजी थाना इलाके में लग्जरी हौंडा सिटी कार सवार तस्कर को 12 ग्राम एमडी ड्रग्स समेत पकड़ा था।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी के हेड कांस्टेबल मदनलाल शर्मा को मुखबिर से मिली सूचना पर डीआईजी राहुल प्रकाश के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपर विजन तथा पुलिस निरीक्षक शिव दास के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, मदन लाल शर्मा, रविंद्र सिंह एवं कॉन्स्टेबल सोहन देव की विशेष टीम गठित कर धौलपुर के लिए रवाना की गई।
एडीजी ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि दो तस्कर भुवनेश्वर से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर ट्रेन से लौट रहे हैं। इस सूचना पर गठित टीम शुक्रवार को धौलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। जीआरपी के सहयोग से भुवनेश्वर से आई ट्रेन में बैठे तस्कर वार्ड नंबर 12 किशनगढ़ निवासी गोविंद कुमार प्रजापति पुत्र दयाशंकर (28) एवं वार्ड नंबर 3 किशनगढ़ अजमेर निवासी मनोज वैष्णव पुत्र दयाल चंद (28) को पकड़ा गया। जिनके पास मिले बैग में नशे की खेप पाई गई।
पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वह यह नशे की खेप मदनगंज किशनगढ़ निवासी तरुण कुमार सिंघल के लिए भुवनेश्वर के ब्रहमपुर से लेकर आ रहे थे। इस पर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जीआरपी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement