Advertisement
जालंधर में गोली लगने से दो लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना लाम्बा पिंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शहीद उधम सिंह नगर की है। यहां देर रात दोस्तों ने इकट्ठे होकर ड्रिंक की थी। लेकिन तड़के किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई।
दोस्तों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। इस घटना में दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान शिवम (24) निवासी मोता सिंह नगर और विनय तिवारी (22) निवासी बस्ती शेख के रूप में हुई है। गोली चलने की घटना शहीद उधम सिंह नगर सैलानी माता मंदिर के नजदीक हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस इस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सात से आठ राउंड फायरिंग है, लेकिन इस बात की पुष्टि अभी कोई अधिकारी नहीं कर रहा। एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है। हालांकि, इस मामले के संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जालंधर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
