Advertisement
नए साल में जिले को मिलेगा दो नए थानों का तोहफा

पीलीभीत। बरेली जोन में 20 नए थाने स्थापित किये जाएंगे। इसके लिए संस्तुति की जा चुकी है। जिसे डीजीपी द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए पीएचक्यू इलाहाबाद भेजा गया है। यह जानकारी डीजीपी कार्यालय ने जनसूचना व मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना में सामने आई है।
जानकारी के अनुसार बरेली जोन में 20 नए थानों में मुरादाबाद में 3 थाने अगवानपुर, नवैनी गद्दी व जयंतीपुर, बरेली में 4 नए थाने रूहेलखंड, अहलादपुर, रिछा व धौराटांडा, रामपुर में 3 नए थाने दढियाल, सैफनी व मसवानी, पीलीभीत में 2 थाने घुंघचाई व ललौरीखेड़ा, बिजनौर में 2 थाने, गजदौरा नगर व झाल, शाहजहाँपुर में 2 थाने कुरियाकला व अजीजगंज, बदायूं में 2 नए थाने ककराला व समरेर, अमरोहा में रहरा तथा संभल में कैलादेवी शामिल हैं।
घुंघचाई और ललौरीखेड़ा में बनेगे नए थाने
पीलीभीत पुलिस को नए साल में 2 नए थानों का शासन तोहफा दे रहा है। इससे पुलिसिंग में काफी सुधार आयेगा। जिले में अभी कुल 15 थाने हैं और नए साल में थाना पूरनपुर की रिपोर्टिंग चौकी घुंघचाई व थाना जहानाबाद की हाईवे की चैकी ललौरीखेड़ा है। इन दोनों पुलिस चैकियों को नया थाना बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीएचक्यू इलाहाबाद व शासन से बजट मिलते ही यह काम शुरू हो जाएगा। दोनों चोकियों को थाना बनाने का प्रस्ताव यहां से सत्र 2015-16 में गया था, जिसे तत्कालीन एसपी ने जरूरत समझते हुये भेजा था। इसी पर विचार होते-होते अब दोनो चैकियों को थाने का नया रूप दिया जायेगा। नए साल में पुलिस विभाग के लिये यह किसी कीमती तोहफे से कम नहीं है। क्योंकि इनके बनने के बाद जनपद के सबसे बडे थाना पूरनपुर का वर्कलोड कम हो जायेगा तो वहीं नेशनल हाईवे पर होने वाली घटनाओं में भी कमी आयेगी।
जानकारी के अनुसार बरेली जोन में 20 नए थानों में मुरादाबाद में 3 थाने अगवानपुर, नवैनी गद्दी व जयंतीपुर, बरेली में 4 नए थाने रूहेलखंड, अहलादपुर, रिछा व धौराटांडा, रामपुर में 3 नए थाने दढियाल, सैफनी व मसवानी, पीलीभीत में 2 थाने घुंघचाई व ललौरीखेड़ा, बिजनौर में 2 थाने, गजदौरा नगर व झाल, शाहजहाँपुर में 2 थाने कुरियाकला व अजीजगंज, बदायूं में 2 नए थाने ककराला व समरेर, अमरोहा में रहरा तथा संभल में कैलादेवी शामिल हैं।
घुंघचाई और ललौरीखेड़ा में बनेगे नए थाने
पीलीभीत पुलिस को नए साल में 2 नए थानों का शासन तोहफा दे रहा है। इससे पुलिसिंग में काफी सुधार आयेगा। जिले में अभी कुल 15 थाने हैं और नए साल में थाना पूरनपुर की रिपोर्टिंग चौकी घुंघचाई व थाना जहानाबाद की हाईवे की चैकी ललौरीखेड़ा है। इन दोनों पुलिस चैकियों को नया थाना बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीएचक्यू इलाहाबाद व शासन से बजट मिलते ही यह काम शुरू हो जाएगा। दोनों चोकियों को थाना बनाने का प्रस्ताव यहां से सत्र 2015-16 में गया था, जिसे तत्कालीन एसपी ने जरूरत समझते हुये भेजा था। इसी पर विचार होते-होते अब दोनो चैकियों को थाने का नया रूप दिया जायेगा। नए साल में पुलिस विभाग के लिये यह किसी कीमती तोहफे से कम नहीं है। क्योंकि इनके बनने के बाद जनपद के सबसे बडे थाना पूरनपुर का वर्कलोड कम हो जायेगा तो वहीं नेशनल हाईवे पर होने वाली घटनाओं में भी कमी आयेगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
पीलीभीत
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
