Two miscreants arrested with four country-made pistols and six live cartridges-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 12:34 pm
Location
Advertisement

चार देसी पिस्टल और छे जिंदा कारतूस समेत दो बदमाश गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 07 नवम्बर 2024 8:07 PM (IST)
चार देसी पिस्टल और छे जिंदा कारतूस समेत दो बदमाश गिरफ्तार
मोगा। पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर दो व्यक्तियो को चार देसी पिस्टल छे जिंदा कारतूस के साथ गिरफतार किया है। इनमें से एक आरोपी पे पहले भी एनडीपीएस ओर असला एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं।

डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल ने कहा के सीआईए मोगा को गुप्त सूचना मिली थी के दो व्यक्ति जो के गांव मतवानी के पास खड़े है जो के किसी की उडीक कर रहे है जिस की तलाशी लेने पर उनके पास से 4 देसी पिस्टल छे जिंदा कारतूस बरामद किए गए जिनको हिरासत में ले लिया गया। जिनकी पहचान कुलवंत सिंह मीनिया जिला मोगा ओर खुशप्रीत सिंह जिला फिरोजपुर के रहने वाले है थाना अजीतवाल में दोनो के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है आगे कारवाई शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement