Two killed in truck collision, Kisan Mazdoor Sangharsh Committee staged a sit-in-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 26, 2025 6:36 am
Location
Advertisement

ट्रक की टक्कर से दो की मौत, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने दिया धरना

khaskhabar.com : शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 5:21 PM (IST)
ट्रक की टक्कर से दो की मौत, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने दिया धरना
तरन तारन। तरन तारन से आ रहे गुरप्रीत सिंह अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर भट्ठे का काम करके अपने गांव सबरा जा रहे थे, तभी रास्ते में एक ट्रक चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गुरप्रीत सिंह और उनकी 4 साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की टांगें टूट गईं और उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसके बाद मृतकों के परिजनों ने किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर स्क्री और अन्य संगठनों के साथ थाना सरहाली के सामने धरना प्रदर्शन किया। वे ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

थाना सरहाली के एसएचओ बलजिंदर सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ट्रक चालक की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement