Two killed in bull attack in Meerut-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 30, 2023 2:12 am
Location
Advertisement

मेरठ में सांड़ के हमले में दो लोगो की मौत

khaskhabar.com : मंगलवार, 03 जनवरी 2023 11:26 AM (IST)
मेरठ में सांड़ के हमले में दो लोगो की मौत
मेरठ | मेरठ में दो घटनाओं में आवारा सांड़ों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में मेरठ के मीरपुर गांव में आवारा सांड़ के हमले के एक दिन बाद एक महिला की मौत हो गई। आंगन से भगाने की कोशिश करने पर सांड़ ने उस पर हमला कर दिया। सांड़ ने उसे सींग से उठा लिया और जमीन पर पटक दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और उसे बचाया। इस दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी।

पुलिस के अनुसार आवारा सांड गीता देवी के घर के आंगन में पहुंच गया था और उसके मवेशियों से भिड़ने की कोशिश की। घटना के बाद उसके पति नीतू कुमार उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी घटना में मेरठ के जिन्जोखर गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार बाइक पर कहीं जा रहा था तभी सांड़ की चपेट में बाइक आने से राहुल की मौत हो गई। रात भर वह सड़क पर पड़ा रहा। घटना का पता तब चला जब राहगीरों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसके परिजनों को सूचना दी। बाद में स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement