Two die from diarrhea in gonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 25, 2023 12:22 pm
Location
Advertisement

डायरिया से दो की मौत, कई बीमार

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 मार्च 2017 6:00 PM (IST)
डायरिया से दो की मौत, कई बीमार
गोंडा। जिले के इंटियाथोक क्षेत्र के दो गांवों में डायरिया फैल गया है। डायरिया की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांवों में पहुंच गई है।

इंटियाथोक थोक के भीखमपुरवा में बुधवार को डायरिया की चपेट में आकर ज्ञान प्रकाश मिश्रा की एक साल की बेटी पलक और जयकरन की तीन साल की बेटी रूबी की मौत हो गई है। जबकि बच्चों में कार्तिक, आयुष, आरती, सपना और पूजा बीमार हैं। इसके अलावा गांव में छह अन्य डायरिया से बीमार हैं। बगल के पुरवे और अन्य दो गांवों में भी डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। वहीं धानेपुर इलाके में एक दर्जन बच्चे खसरे से प्रभावित हो गये हैं। सीएमओ डा. उमेश ने बताया कि जानकारी मिलने पर प्रभावित इलाकों में टीमें भेजी गई हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement