Two criminals were arrested in the police encounter, they were absconding from the police encounter some time ago, one of their accomplices was caught earlier-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:26 am
Location
Advertisement

पुलिस मुठभेड़ में 2 अपराधी गिरफ्तार, कुछ देर पहले हुई पुलिस मुठभेड़ से हुए थे फरार, इनका एक साथी पहले पकड़ा गया था

khaskhabar.com : रविवार, 26 मार्च 2023 05:42 AM (IST)
पुलिस मुठभेड़ में 2 अपराधी गिरफ्तार, कुछ देर पहले हुई पुलिस मुठभेड़ से हुए थे फरार, इनका एक साथी पहले पकड़ा गया था
गाजियाबाद| स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने लुधियाना से बंथला नहर रोड के किनारे सड़क के पास रास्ते पर संदिग्ध 2 बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगे जिसके बाद पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई।


मुठभेड़ के दौरान 2 चैन स्नैचर 1-राजेंद्र पुत्र विजयपाल निवासी मस्तगढ़ थाना झिंझाना जनपद शामली और 2- अरविंद पुत्र सुरेश निवासी विद्यानंद कॉलोनी थाना चांदनी बाग पानीपत हरियाणा पैर मे गोली लगने से घायल/गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण पर चोरी/लूट एवं हत्या का प्रयास आदि के कई मामले दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


पुलिस और स्वाट टीम की इस मुठभेड़ से थोड़ी देर पहले ही इन बदमाशों से एक और मुठभेड़ हुई थी। जिसमें इनका एक साथी रविंद्र बावरिया गिरफ्तार हुआ था और मौके से 3 लोग फरार हो गए थे। लगातार पीछा कर रही स्वाट टीम में दोबारा मुठभेड़ कर दो लोगों को दबोच लिया है। अब इस गैंग का 1 साथी फरार चल रहा है। पुलिस में कुल 3 लोगों को दो मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी या अपराधी चैन स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि जनपद गाजियाबाद से करीब आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे रखा है। पुलिस को इन अपराधियों के पास से 2 तमंचा 315 बोर, जिंदा व खोखा कारतूस, लूटी हुई एक चैन, चैन लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement