Two accused Baparda arrested for trying to demand ransom by kidnapping government teacher-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 24, 2023 9:42 am
Location
Advertisement

गवर्नमेंट टीचर को अगवा कर फिरौती मांगने की कोशिश में दो आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 07 मई 2023 10:24 PM (IST)
गवर्नमेंट टीचर को अगवा कर फिरौती मांगने की कोशिश में दो आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
जैसलमेर। थाना साकड़ा क्षेत्र में सरकारी स्कूल के टीचर को अगवा कर फिरौती मांगने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी भल्ला राम पुत्र पीराराम निवासी बलदेव नगर और उमा राम पुत्र जुगता राम, हीरो की ढाणी थाना गिड़ा जिला बाड़मेर के रहने वाले हैं।


कार्यवाहक जैसलमेर एसपी मोटाराम ने बताया कि 28 अप्रैल को थाना धोरीमन्ना निवासी गवर्नमेंट टीचर सुरेंद्र कुमार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह आज अपनी बहन के यहां बैठा हुआ था। एक टाटा सफारी कार में आए तीन व्यक्तियों ने उसे अगवा कर 5 लाख रुपये मांगे। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। रास्ते में कोडियासर गांव के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया, जिससे उनकी साजिश नाकाम हो गई।


रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर एएसपी मुकेश आर्य और पोकरण एसएचओ रामेश्वर लाल के सुपरविजन में एसएचओ आदेश कुमार की गठित टीम द्वारा बदमाशों को नामजद कर नामजद अपहरणकर्ता भल्ला राम पुत्र पीराराम और उमा राम पुत्र जुगता राम को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement